फरीदाबाद की थाना मुजेसर पुलिस ने दो वाहन चोरों को दबोचा

फरीदाबाद, 15 अप्रैल (हि.स.)। वाहन चोरी के मामले में थाना मुजेसर की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाईकिल बरामद की है। दोनों आरोपियों पर पूर्व में लडाई झगडे और चोरी के मामले दर्ज है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे जानकारी देते हुए बताया कि मुनफैद निवासी गांव लधियापुर फरिदाबाद ने पुलिस थाना मुजेसर मे दी शिकायत में बताया कि वह पंजाब जनरल इंडस्ट्रीज फरीदाबाद में काम करता है और 12 अप्रैल को उसने अपनी मोटरसाईकिल को कम्पनी के बाहर पार्किग में खडा किया था। जब शाम को डयुटी से घर जाने के लिए उसने मोटरसाईकिल को देखा तो नही मिली कोई चोरी करके ले गया। जिस पर थाना मुजेसर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गय़ा। पुलिस थाना मुजेसर की टीम ने आरोपी शिवम निवासी 22 फुट रोड संजय कालोनी, नवीन निवासी गाव महनाथपुर, मधुबनी, बिहार हाल सैक्टर-23 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में पाया गया कि दोनों आरोपी पहले इसी कम्पनी में काम करते थे, लेकिन अभी कुछ समय से बेरोजगार थे। आरोपी शिवम मोटरसाईकिल चोरी के लिए पार्किग के अंदर गया और अपने साथी नवीन को गेट पर निगरानी के लिए खडा किया। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को मंगलवार पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर