
पानीपत, 20 मार्च (हि.स.)। पानीपत के रहने वाले एक व्यक्ति ने शहर में वर्कशॉप मालिक के बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी कर ली। उसके बेटे को दूसरे देश में भेजकर कई दिनों तक एक कमरे में रखा गया। किसी तरह वह वापस लौटा और आपबीती परिजनों को बताई। आरोपी ने न तो रुपए वापस लौटाए और न ही उसे ऑस्ट्रेलिया भेजा गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में नरेंद्र ने बताया कि वह जाटल रोड का रहने वाला है। वह गाड़ी डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता है। उसकी वर्कशॉप पर जसबीर निवासी गांव डाहर गाड़ी ठीक करवाने आया। जिसने उसे बातों ही बातों में बच्चों को विदेश भेजने की बात कही। उसकी बातों में आकर नरेंद्र ने बताया कि उसका भी एक बेटा है, तो जसबीर ने उसके बेटे कमल को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए 28 लाख रुपए मांगे।
इतना ही नहीं, वह मौके पर ही कमल के सभी दस्तावेज ले गया। उसने कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की फाइल लगवा दी और सात जुलाई 2023 को 54 हजार रुपए की इमिग्रेशन की फीस भी कटवा दी। फाइल कैंसिल होने पर जसबीर ने पांच लाख रुपए और ले लिए और उसी दिन कमल को ऑस्ट्रेलिया के नाम पर दूसरे जहाज में बिठाकर किसी अन्य देश भेज दिया। जहाज में बैठने के बाद जसबीर ने तीन लाख रुपए ओर ले लिए थे। कमल का फोन परिवार वालों के पास आया, तो परिजनों को पता लगा कि वह दूसरे देश पहुंचा दिया ।
आरोपी से पूछा, तो उसने कहा कि अभी यहां 10-15 दिन और लगेंगे, फिर ऑस्ट्रेलिया जाएगा। इसके लिए उसने 5 लाख रुपए ओर ले लिए। कमल को वहां अपनी जान का खतरा महसूस हुआ, तो परिवार वालों ने उसे वापस भारत बुला लिया। आरोपी से बात की गई तो उसने फिर झांसे में लिया और 8 लाख रुपए ओर ले लिए। इस तरह वह उसे गुमराह करता रहा और उससे करीब 13 लाख 84 हजार रुपए हड़प लिए। एसएचओ मॉडल टाउन ने गुरुवार काे बताया कि जांच के बाद शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा