विद्युत बिल संबंधी सभी मामलों के लिए एक एक्सईएन की जिम्मेदारी होगी तय
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

विद्युत विभाग सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने की कर रहा है तैयारी
मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। विद्युत विभाग सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद महानगर में विद्युत बिल संबंधी सभी मामलों के लिए सिर्फ एक एक्सईएन की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अभी शहर में तीन एक्सईएन हैं। ऐसे में एक एक्सईएन पर काम का दबाव बढ़ने से उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
मेरठ व बरेली में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस व्यवस्था को लागू किया जा चुका है। इसके बाद मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद व सहारनपुर में लागू करने की तैयारी है। फिलहाल शहर में 30 बिजलीघर हैं, जिन्हें तीन विद्युत वितरण खंडों में बांटा गया है। शहर के लगभग 2.30 लाख उपभोक्ता इन बिजलीघरों से सप्लाई ले रहे हैं। तीनों विद्युत वितरण खंडों में अलग-अलग एक्सईएन तैनात हैं।
अपने वितरण खंड के सभी मामलों की जिम्मेदारी एक्सईएन की होती है। सिंगल विंडो सिस्टम में एक ही एक्सईएन को पूरे शहर की जिम्मेदारी देने की तैयारी है। हालांकि, बिजली कटौती व खराब मीटर से संबंधित मामलों के लिए अलग एक्सईएन की तैनाती की जाएगी और एचआर संबंधी समस्याओं के लिए अलग। सिंगल विंडो सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने के बाद काम की उधेड़बुन में बरेली में चीफ इंजीनियर व एसई का निलंबन तक हो चुका है। यदि मुरादाबाद में प्रोजेक्ट लागू हुआ तो लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
विद्युत विभाग एसई वीके गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद में यह प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। किस तारीख से लागू होगा, यह नहीं कहा जा सकता। सिस्टम लागू होने के बाद बरेली, मेरठ में उपभोक्ताओं को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल