आर्य पीजी कॉलेज में महिला दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता

पानीपत, 7 मार्च (हि.स.)।आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण के विषय पर महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ द्वारा इंटर-कॉलेज भाषण एवं पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि बदलते परिवेश में महिलाओं ने पूरे विश्व में उन्नति व कामयाबी की एक नई मिसाल कायम की है।

उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं सशक्त होगी तो समाज और ज्यादा सशक्त होगा और राष्ट्र भी उन्नति करेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान हमेशा हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए। साथ ही अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाओं के विकास में सरकार अहम भूमिका निभा रही है और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाएं इसकी परिचायक हैं। शिक्षा, व्यापार और राजनीतिक शोध में महिलाएं आज अहम भूमिका निभा रही है। आज समाज और देश के विकास में महिलाओं का अहम योगदान है। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय मतलौडा से तन्नू ने प्रथम स्थान, राजकीय महाविद्यालय बहरामपुर से अंजू ने द्वितीय, आर्य पीजी कॉलेज से खुशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। वही राजकीय महाविद्यालय मतलौडा से काजल ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। साथ ही पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में आईबी कॉलेज से कृतिका ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय मतलौडा से रीतिका ने द्वितीय, आर्य पीजी कॉलेज से अमन ने तृतीय स्थान और एसडी कॉलेज से छात्रा सानिया ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्राचार्य ने महिला प्रकोष्ठ की इंचार्ज डॉ. मीनल तालस को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वहीं, महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ की इंचार्ज डॉ. मीनल तालस ने कहा कि महिलाओं का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है, क्योंकि आत्मनिर्भरता से आत्मविश्वास आता है और आत्मविश्वास से जीवन संवरता है। इस अवसर पर प्रा. अंजू शर्मा, प्रा. खुशबू, प्रो. राजा तोमर, प्रा. ज्योति मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर