धर्मशाला में सीयू द्वारा पिंक मैराथन फिटनेस रैली आयोजित

धर्मशाला, 09 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला के सहयोग से रविवार को पिंक मैराथन/फिटनेस रैली का आयोजन किया। यह आयोजन ऊर्जा, उत्साह और महिला सशक्तिकरण का एक उत्सव था। पिंक मैराथन/फिटनेस रैली को साई स्टेडियम गेट से कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित अतिथियों में प्रो. (सेवानिवृत्त) कैलाश चंद्र शर्मा (पूर्व कुलपति, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली विश्वविद्यालय और कुमाऊं विश्वविद्यालय के विशिष्ट अतिथि शामिल थे। इसके अलावा, प्रो. सुमन शर्मा (खेल निदेशक एवं रजिस्ट्रार), प्रो. ए.के. महाजन (परीक्षा नियंत्रक) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थिति रहे।

साई के प्रतिनिधियों, जिनमें राकेश जस्सल (मुख्य कोच, टेबल टेनिस एवं केंद्र प्रभारी, डॉ. विकास भट्ट (चिकित्सा अधिकारी), पंकज (कबड्डी कोच), नरेश मनकोटिया (वार्डन) और अंजलि (वॉलीबॉल कोच) शामिल थे, ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर