
पौड़ी गढ़वाल, 17 अप्रैल (हि.स.)। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत सौड़ क्षेत्र में सुरंग निर्माण कार्य के दौरान की गई ब्लास्टिंग के चलते गांव के कई घरों में दरारें आने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जल्द उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।
गुरुवार को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें उनके वास्तविक नुकसान के अनुपात में उचित मुआवजा नहीं दिया गया है। साथ ही ग्रामीणों ने सर्वेक्षण करने वाली टीम पर भी लापरवाही का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि सर्वे टीम की ओर से ठीक से निरीक्षण नहीं किया गया, जिसके चलते मुआवजा मानकों के अनुसार नहीं मिल सका। मूल निवास भू कानून समंवय संघर्ष समिति के संयोजक लूशुन टोडरिया ने कहा कि रेलवे स्टेशन निर्माण के दौरान हुई ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के मकानों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ चुकी है। चेतावनी दी कि 30 अप्रैल तक गांव के मकानों के दोबारा मूल्याकंन नही हुआ तो ग्रामीण बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर सरदार सिंह, गुलाब सिंह, रघुवीर सिंह, मातबर सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह