हिसार : मीनाक्षी वर्मा ने पैरा लॉन बॉल्स राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मैडल
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

हिसार, 11 अप्रैल (हि.स.)। प्रथम पैरा लॉन बॉल्स राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में
रावलवास खुर्द की बेटी एम मिनाक्षी वर्मा ने सिल्वर मैडल जीता है। यह चैम्पियनशिप दिल्ली
में आयोजित की गई। एक गरीब परिवार से संबंध रखने वाली की एम मिनाक्षी वर्मा ने आर्थिक
अभाव के बावजूद कड़ी मेहनत की और इस मुकाम को हासिल किया।
इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र हिसार एवं किरतान आजाद हिन्द युवा क्लब प्रधान
कपूर सिंह आर्य ने बताया कि कोच पंकज शर्मा, अमित दिनोदिया की अथक मेहनत और एम मिनाक्षी
वर्मा के परिश्रम से यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने मिलकर उसे खेलों के प्रति जागरूक
किया और उसका हौसला बढ़ाया।
इसकी बदौलत आज परिणाम सामने है। इसके लिए कोच बधाई के पात्र
हैं। गांव किरतान के आजाद हिन्द युवा क्लब के सदस्य एम मिनाक्षी वर्मा के घर पहुंचे
और मिठाई खिलाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आर्य ने बताया कि बच्चों को खेलों
व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने गांव किरतान के क्लब के सदस्य हमेशा तैयार रहते
हैं और ऐसे बच्चों का हौसला बढ़ाना चाहिए। ग्रामीण इलाके के बच्चे आगे बढ़ेंगे और गांव
का नाम रोशन करेंगे व देश का नाम रोशन करेंगे। ऐसे बच्चों को मदद हमेशा करनी चाहिए
तथा हौसला बढ़ाना चाहिए। इस मौके पर मुकेश किरतान, अनिल चौपड़ रावलवास, प्रोमील आर्य
व उनके परिवार के लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर