बलरामपुर : प्रयास विद्यालय कक्षा नवीं में प्राक्चयन परीक्षा 20 अप्रैल को
- Admin Admin
- Apr 04, 2025
बलरामपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी ने आज शुक्रवार को जानकारी दी है कि प्रयास बालक कन्या आवासीय विद्यालय में कक्षा नवीं के प्राक्चयन की परीक्षा 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिए प्रयास बालक व कन्या आवासीय विद्यालयों के सत्र 2025-26 में कक्षा नवीं में प्राक्चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र विभाग के वेबसाइट एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन से डाउनलोड कर सकते है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र अथवा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में समस्या हो रही है तो संयुक्त जिला कार्यालय बलरामपुर के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय



