कांगपोकपी की पहाड़ियों से सशस्त्र बदमाशों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत
- Admin Admin
- Dec 27, 2024

इंफाल, 27 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर के इम्फाल ईस्ट जिले के दो गांवों, सनासाबी और थम्नापोकपी, में शुक्रवार को कंगपोकपी की पहाड़ियों से सशस्त्र बदमाशों ने गोलियां और बम बरसाए, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई।
पुलिस के अनुसार, इन हमलों में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे दोनों गांवों में तीव्र गोलीबारी हुई। सुबह करीब 10:45 बजे सशस्त्र बदमाशों ने सनासाबी गांव और आसपास के क्षेत्रों में बम फेंकने और अंधाधुंध गोलीबारी करने की शुरुआत की। इसके बाद, सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसी बीच ग्रामीण जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगभग 11:30 बजे थम्नापोकपी गांव में भी सशस्त्र बदमाशों ने हमला किया, जिससे वहां भी अफरा-तफरी मच गई। सीआरपीएफ सहित अन्य सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बचाया, जो गोलीबारी की चपेट में फंस गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश