विनायक हत्याकांड का चौबीस घंटे के भीतर खुलासा, चार आरोपित गिरफ्तार

लखनऊ, 07 मार्च (हि.स.)। पीजीआई थाना क्षेत्र में ऑटो रिक्शा चालक विनायक साहू की हत्या का खुलासा पुलिस ने चौबीस घंटे की भीतर कर दिया है। हत्या में चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गये। पूछताछ में उन्होंने स्वीकारा कि विनायक के पिता ने अपनी पत्नी की हत्या की सुपारी इन आरोपितों को दी थी। विनायक ने आरोपितों को रिक्शा भी देने को कहा था।

प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि विनायक की हत्या के आरोप में फरार चल रहे चार आरोपितों को किसान पथ के पास से गिरफ्तार किया है। हत्या में अभियुक्त मोहनलालगंज निवासी शिवम रावत, आशीष रावत, आमिर और शिवा शामिल है।

पूछताछ में पता चला है कि विनायक की मां शांति और अंजनी साहू की पत्नी इमरान संग भाग गई थी। उसे मारने की नीयत से पिता-पुत्र ने सुपारी दी थी। विनायक ने यह भी कहा था कि अपना ऑटो रिक्शा आमिर और आशीष को व ढाई लाख रुपये शिवा एवं शिवम काे देगा। पांच मार्च की रात अभियुक्तों ने विनायक से डेढ़ लाख रुपये का एडवांस मांगा, जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। आरोपितों ने धमकाया कि उसकी और उसके पिता द्वारा रची गयी सारी साजिशों का पर्दाफाश उसकी मां से कर देंगे। इस पर विनायक ने सभी को जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना वाले दिन विनायक के अधिक नशे में होने के चलते अभियुक्तों ने चाकू से घोंपकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याभियुक्तों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर