शादी में भतीजी के पैर पूजने के बाद चाचा की हुई मौत

जालौन, 6 मार्च (हि.स.)। जालौन जिले में एक परिवार में खुशियां का माहौल था जयमाला कार्यक्रम के बाद गुरुवार की सुबह पैर पखार की रस्म चल रही थी। इसी दौरान अपनी भतीजी के पैर पूजने के बाद चाचा आराम करने की खातिर कुछ देर के लिए सो गए। वहीं, कुछ देर बाद उन्हें जगाया गया तो वह नहीं उठे। इसके बाद स्वजन ने हिलाकर देखा तो चाचा की मौत हो चुकी थी।

ग्राम पाल मड़ैया में छोटेलाल उर्फ त्यागी निषाद की पुत्री मानवती की शादी थी। स्वजन ने बताया कि कानपुर देहात के रनिया पचगंवा से चंद्रपाल निषाद के पुत्र विनय कुमार निषाद की बारात आई थी। रात में मंगल गीतों के साथ द्वारा चार व अन्य रस्में हंसी-खुशी से पूरी हुईं। गुरुवार की सुबह आठ बजे कन्यादान के समय चाचा 35 वर्षीय कप्तान निषाद ने मानवती व दूल्हा विनय कुमार के पांव पूजे। इसके बाद वह रात भर की थकावट होने के कारण मंडप के पास रखे तख्त पर लेटकर आराम करने लगे। परिवार के सभी सदस्य यह समझ रहे थे कि कप्तान सो रहे हैं। सात फेरे होने के बाद दूल्हा दुल्हन जब मंडप के नीचे से उठकर तख्त पर सो रहे चाचा कप्तान को जगाया तो वह अचेत अवस्था में पड़े थे। स्वजन ने जब उन्हें हिलाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर