विंध्याचल : तीन  वाहनों की टक्कर में 13 घायल, एक की हालत गम्भीर

मीरजापुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत सर्रोई गांव के सामने शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने दो कारों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्काॅर्पियो का टायर फटने से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पहले एक कार से टकराई और फिर दूसरी कार को भी चपेट में ले लिया। हादसे में छत्तीसगढ़ के कोरबा जा रहे कार सवार राहुल सिंह (60), राघवेंद्र सिंह (32), अफ्सरा (28), प्रखर सिंह (35), दिलीप सिंह (55), शिल्पा सिंह (30) व किरन सिंह (55) सभी निवासी गांव जिगना बारी तथा महाकुंभ स्नान के लिए झारखंड से प्रयागराज जा रहे स्काॅर्पियो सवार सुखदेव महतो (42), टुपलाल महतो (50), जगेश्वर वर्मा (45), प्रिया (18), मालती (45) एवं अनुराधा (40) सभी कछरी निवासी घायल हो गए।

दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पीएचसी सर्रोई पहुंचाया। वहां छह घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल किरन सिंह को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। वहीं स्काॅर्पियो सवार श्रद्धालु प्राथमिक उपचार के बाद महाकुंभ के लिए प्रयागराज रवाना हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर