भागलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में देशी कट्टे से फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार की शाम सुलतानगंज थाना में भागलपुर के विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से वायरल वीडियो मामले का खुलासा करते हुए बताया कि देशी कट्टा के साथ युवक का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में जगदीशपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के बादे हसनपुर से संतोष मंडल को गिरफ्तार किया है। इसके निशानदेही पर पुलिस ने दो देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल उक्त आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर