लीजेंड 90 लीग: हरियाणा ग्लेडियेटर्स ने की नए खिलाड़ियों की घोषणा

रायपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। फरवरी 2025 से शुरू हो रहे लीजेंड 90 लीग से पहले आयोजित एक ड्राफ्ट समारोह में हरियाणा ग्लेडियेटर्स ने कई नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। इसमें मुख्य रूप से रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चैडविक वाल्टन, मनन शर्मा, अबू नेचिम, इमरान खान, इशांक जग्गी और नागेंद्र चौधरी शामिल हैं।

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन डंक, श्रीलंकाई असेला गुणारत्ने, गेंदबाज पवन सुयाल और भारतीय खिलाड़ी अनुरीत सिंह और प्रवीण गुप्ता जैसे बड़े खिलाड़ी पहले से ही हरियाणा ग्लेडियेटर्स का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी का स्वामित्व एक अग्रणी रियल एस्टेट फर्म शुभ इंफ्रा के पास है।

खिलाड़ियों के ड्राफ्ट पर शुभ इंफ्रा के निदेशक हरीश गर्ग ने एक बयान में कहा कि हम हरियाणा ग्लेडियेटर्स परिवार में शामिल हुए इन सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं। इन अनुभवी और तेजतर्रार खिलाड़ियों को शामिल करने से हमारी टीम काफी संतुलित हो गई है और हम कह सकते हैं कि यह हमें लीजेंड 90 लीग में काफी मजबूत बनाएगा।

चर्चा को आगे बढ़ाते हुए शुभ इंफ्रा के निदेशक सनी सहगल ने कहा कि इस प्रतिभाशाली लाइनअप के साथ हम आगामी लीग में अपनी संभावनाओं को लेकर काफी आश्वस्त हैं। ये खिलाड़ी अनुभव और नई ऊर्जा दोनों लेकर आते हैं और हमें विश्वास है कि हरियाणा ग्लेडियेटर्स बाकी टीमों के लिए एक चुनौती बनकर उभरेगी।

पिछले महीने हुए एक भव्य समारोह के दौरान हरियाणा ग्लेडियेटर्स ने टीम के लोगो का अनावरण किया था, जिसमें बना दहाड़ते हुए शेर का लोगो टीम के साहस, शक्ति और लचीलेपन को दर्शाता है। लीजेंड 90 लीग 90 गेंदों का ऐसा फटाफट प्रारूप है, जो कई दिग्गज खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने का काम कर रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो यह लीग पूर्व दिग्गजों के लिए एक ऐसे उत्सव की तरह है, जो उन्हें दोबारा उसी प्रसिद्धि को जीने का मौका देता है, जो उन्होंने कभी कमाई थी।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर