18 पंचायत के 22 महादलित टोले मे विशेष विकास शिविर का आयोजन

भागलपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के 18 पंचायत के 22 महादलित टोले में शनिवार को डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान सरकार आपके द्वारा हर टोला हर परिवार सेवा के तहत महादलित परिवारों को शिविर में सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। शिविर में पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा कई लाभकारी योजना एवं महादलितों के उत्थान के लिए सरकार समर्पित होकर योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ महादलित परिवारों को मिलेगा। इस दौरान महादलित परिवारों को बताया गया कि शिक्षा, सड़क, पानी बिजली आदि के क्षेत्र में काफी काम किया जा रहा है।

इसका सीधा लाभ महादलित परिवारों को दिया जाएगा। शिविर में विकास मित्र, टोला सेवक, हल्का कर्मचारी, पंचायत सेवक मौजूद रहे। सभी शिविरों का निरीक्षण करने बीडीओ पहुंचे। बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि महादलित परिवारों के उत्थान के लिए जो सरकार की योजना चल रही है उसे धरातल पर उतार कर इसका लाभ महादलित परिवारों को दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर