जिलाधिकारी ने दो पीसीएस के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया

सीतापुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार की देर रात 2 उप जिला अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। महमूदाबाद की एसडीएम शिखा शुक्ला को हटाकर न्यायिक मजिस्ट्रेट लहरपुर बनाया गया है, वहीं लहरपुर में उपजिलाधिकारी न्यायिक के पद पर तैनात बीके सिंह को महमूदाबाद तहसील का एसडीएम नियुक्त किया है। महमूदाबाद उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला के खिलाफ कुछ दिनों से तहसील अधिवक्ता नाराज चल रहे थे। उनके खिलाफ महमूदाबाद तहसील में पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन भी आयोजित किया गया था, वहीं शिखा शुक्ला की कार्यशैली को लेकर सत्ता पक्ष से जुड़़े नेता भी उनसे नाराज चल रहे थे। वहीं महमूदाबाद में पिछले दिनों एक मेला आयोजन को लेकर वायरल ऑडियो क्लिप के माध्यम से मेला लगाने के नाम पर पैसा देने की भी बात सार्वजनिक हुई थी।

जानकारी हो कि महमूदाबाद अंतर्गत सदरपुर क्षेत्र में एक मेला का आयोजन पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से होता रहा है । इस मेले को दो पक्ष आयोजित कराने का दावा कर प्रस्तुत कर रहे थे। चर्चा थी कि उप जिलाधिकारी द्वारा एक पक्ष को मेला कराने की अनुमति दे दी गई, उसके बाद वायरल ऑडियो क्लिप में मेला कमेटी के एक सदस्य द्वारा मेला लगाने के नाम पर पैसा देने की बात कहे जाने से हड़कंप मच गया था, वायरल क्लिप में मेले के नाम पर रिश्वत की बात की चर्चा के बाद आनंद आनंद मेला की अनुमति रद्द कर दी गई थी। इस घटना के बाद कस्बे में धरना-प्रदर्शन भी किया गया था। शिखा शुक्ला को महमूदाबाद से हटाने के पीछे भी इस कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

   

सम्बंधित खबर