विवेकानंद ग्रंथागार और रामरंजन टाउन हॉल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के चित्र का अनावरण

कोलकाता, 17 मार्च (हि.स.)। बीरभूम जिला अंतर्गत सिउड़ी के विवेकानंद ग्रंथागार और रामरंजन टाउन हॉल में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के चित्र का सोमवार को औपचारिक अनावरण किया गया। आईआईईएसटी, शिबपुर के पूर्व निदेशक अजय कुमार रे ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

इस अवसर पर प्रणब मुखर्जी के बेटे और पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीरभूम के जिलाधिकारी बिधान रे ने की। इस अनावरण समारोह में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया, जिन्होंने प्रणब मुखर्जी के योगदान को याद किया और उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर