हिसार : स्वच्छता व जागरूकता अभियानों से ग्रामीणों को जोड़ रहे स्वयंसेवक
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/ad44af735d4f325b07f6fe24eb238359_265284686.jpg)
ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण
बारे बताया
हिसार, 11 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से गांव शिकारपुर में ‘विकसित गांव-विकसित
भारत @ 2047’ विषय पर सात दिवसीय विशेष शिविर जारी है। शिविर में स्वयंसेवक गांव में
सफाई अभियान के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वच्छता तथा अन्य जागरूकता अभियानों से जोड़ रहे
हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डा. अंजू गूप्ता ने बताया कि स्वयंसेवकों
गांव शिकारपुर के अतिरिक्त आसपास के गांवों का भी दौरा किया तथा जागरूकता रैली निकाली।
उन्होंने गांव में सर्वेक्षण किए और डेटा एकत्र किया। उन्होंने राम-राम अभियान चलाया
तथा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के
बारे में बताया। स्वयंसेवकों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों
के साथ जुड़कर पारस्परिक संवाद किया व करियर परामर्श भी दिया। उन्होंने विभिन्न रोजगार
के अवसरों, पाठ्यक्रमों और करियर के लक्ष्य के बारे में जानकारी सांझा की।
शिविर में मार्बल स्पून रेस, थ्री-लेग रेस, 100-मीटर रेस, सैक रेस, टग-ऑफ-वार
तथा बच्चों के अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है।इन गतिविधियों ने स्वयंसेवकों के बीच समूह में कार्य
करना, शारीरिक योग्यता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया।
डा. अंजू गुप्ता ने बताया कि स्वयंसेवकों के बीच टीमवर्क, संचार और समस्या-समाधान
कौशल को बढ़ावा देने के लिए ‘स्ट्रो कप’ चुनौती, हुला लूप और चाइनीज व्हिस्पर जैसी टीम-निर्माण गतिविधियां
भी आयोजित की गई। शिविर में सायंकाल सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया
जा रहा है, जिसमें अलग-अलग टीमों ने नृत्य, संगीत और नाटकों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
किया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों की विविधता और रचनात्मकता का सृजन हुआ। जिससे उन्हें
स्वयं को अभिव्यक्त करने का एक बेहतर मंच मिला। इस कार्यक्रम के दौरान समन्वयक डॉ.
अंजू गुप्ता, डॉ. विनीता, डॉ. विकास, डॉ. नरेंद्र, डॉ. सुनीता, डॉ. कल्पना, डॉ. विक्रमजीत,
दलबीर व नरेश उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर