हिसार व नारनौंद में मतगणना ड्यूटी कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

मतगणना केन्द्रों के अंदर पेन, घड़ी, मोबाइल फोन, अंगूठी या अन्य प्रतिबंधित वस्तु के साथ प्रवेश पर रहेगी पाबंदीहिसार, 8 मार्च (हि.स.)। हिसार नगर निगम तथा नगरपालिका नारनौंद के निकाय चुनाव के संबंध में 12 मार्च को होने वाली मतगणना प्रक्रिया के दृष्टिगत शनिवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण उन कर्मचारियों के लिए था, जिनकी मतगणना में ड्यूटी लगाई गई है। ट्रेनिंग प्रक्रिया की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त निगमायुक्त शालिनी चेतल ने इस बीच कई पहलुओं पर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशिक्षण शिविर के दौरान चुनाव से संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद थे।ट्रेनिंग प्रक्रिया की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त निगमायुक्त शालिनी चेतल ने मतगणना में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं, उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपना ड्यूटी पास लेकर सुबह 6 बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं होगा, इसलिए सभी कर्मचारी ध्यानपूर्वक अपना ड्यूटी पास लेकर आएं। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों के अन्दर पेन, घड़ी, मोबाइल फोन, अंगूठी या अन्य प्रतिबंधित वस्तु के साथ प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। बेहतर होगा की कर्मचारी ऐसे चीजें साथ लाने से बचें। अतिरिक्त निगमायुक्त शालिनी चेतल ने कहा कि काउंटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। काउंटिंग प्रक्रिया पोस्टल बैलेट से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट को सबसे पहले वार्ड वाईज अलग-अलग करें और इसके बाद उनकी काउंटिंग शुरू करें। मतगणना के लिए ड्यूटी में लगाए गए सभी कर्मचारियों से कहा कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी आने पर तुरंत संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को अवगत करवाएं।अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दिन टेबल संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अलॉट की जाएगी, जिसमें मतगणना में ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को पता लगेगा की किसको कौनसी टेबल अलॉट हुई है। प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर वीरेंद्र ने मतगणना में ड्यूटी लगाए गए कर्मचारियों को पीपीटी के माध्यम से मतगणना में बरते जानी वाली सावधानियों बारे विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल भी मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर