जेपी नड्डा के दो दिवसीय प्रवास से हिमाचल को मिली सौगातें: बिंदल

शिमला, 08 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का दो दिवसीय हिमाचल प्रवास प्रदेश के लिए अत्यंत कल्याणकारी साबित हुआ है। इस दौरान नड्डा ने स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कई बड़ी सौगातें दीं, जिससे प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी।

डॉ. बिंदल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि नड्डा के प्रयासों से हिमाचल के बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को एक भव्य चिकित्सा संस्थान के रूप में विकसित किया गया है। इसी कड़ी में अब एम्स में कैंसर जैसे घातक रोगों के निदान के लिए आधुनिक पैट स्कैन मशीन स्थापित की गई है, जो प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अपनी तरह की पहली मशीन है। इस मशीन के माध्यम से कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में ही पता लगाया जा सकेगा जिससे मरीजों को समय रहते उपचार मिल सकेगा।

डॉ. बिंदल ने बताया कि नड्डा ने एम्स बिलासपुर में लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से एक सराय के निर्माण का भूमि पूजन किया, जहां मरीजों के तीमारदारों और अभिभावकों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक वायरोलॉजी लैब की आधारशिला भी नड्डा ने रखी, जिससे प्रदेश में संक्रामक रोगों की जांच व अनुसंधान को नई दिशा मिलेगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चंबा, हमीरपुर और नाहन में मेडिकल कॉलेज खोलने और प्रत्येक के लिए 265-265 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाने में नड्डा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके अलावा, हिमाचल के कई हिस्सों में मातृ-शिशु स्वास्थ्य संस्थान खोलने के लिए करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत करवाई गई है।

डॉ. बिंदल ने केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को सड़क, रेल और जल आपूर्ति जैसे बुनियादी ढांचे के विकास में भरपूर सहायता मिल रही है। चार लेन हाईवे, रेलवे विस्तार और हर घर जल योजना जैसी परियोजनाएं प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब नड्डा हिमाचल के विकास के लिए प्रयासरत हैं, तब कांग्रेस के नेता अनर्गल बयानबाजी कर ओछी राजनीति कर रहे हैं। बिंदल ने कहा कि आपदा के समय नड्डा ने पांच बार हिमाचल का दौरा किया और 1786 करोड़ रुपये की राहत राशि प्रदेश के लिए स्वीकृत करवाई लेकिन कांग्रेस के नेता नड्डा के योगदान को नजरअंदाज कर राजनीति चमकाने में लगे हैं।

डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार के कामकाज से जनता परेशान है। युवाओं, किसानों और महिलाओं को झूठी गारंटियों से गुमराह किया गया और अब जब जनता सड़कों पर उतर रही है, हड़तालें हो रही हैं तो सरकार के पास कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के विकास कार्यों को ठप कर दिया है और अब अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए भाजपा नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर