विभिन्न गंतव्‍यों के लिए 11 जोड़ी होली एवं ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 1 मार्च, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा ग्रीष्मकाल के दौरान विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर 11 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्‍या 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (102 फेरे): ट्रेन संख्‍या 09001 मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 22.20 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 16.40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 03 मार्च से 30 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09002 खातीपुरा-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्‍येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को खातीपुरा से 19.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 04 मार्च से 01 जुलाई, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर और एसी 3 टियर क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस–बीकानेर साप्ताहिक स्‍पेशल (34 फेरे): ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल प्रत्‍येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 05 मार्च से 25 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09036 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्‍येक शुक्रवार को बीकानेर से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 06 मार्च से 26 जून 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09129/09130 बांद्रा टर्मिनस-रीवा अनारक्षित साप्ताहिक स्‍पेशल (34 फेरे): ट्रेन संख्‍या 09129 बांद्रा टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे रीवा पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 मार्च से 26 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09130 रीवा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को रीवा से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 मार्च से 27 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09025/09026 वलसाड-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल (36 फेरे): ट्रेन संख्या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को वलसाड से 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 03 मार्च से 30 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 04 मार्च से 01 जुलाई, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भेस्तान, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, मदन महल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09007/09008 वलसाड -खातीपुरा साप्ताहिक स्पेशल (34 फेरे): ट्रेन संख्‍या 09007 वलसाड-खातीपुरा स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को वलसाड से 13.50 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 08.10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 06 मार्च से 26 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09008 खातीपुरा-वलसाड स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को खातीपुरा से 19.05 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 12:00 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 07 मार्च से 27 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09045/09046 उधना -पटना सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (34 फेरे): ट्रेन संख्या 09045 उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 08.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 07 मार्च से 27 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09046 पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को पटना से 13.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.50 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 08 मार्च से 28 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09057/09058 उधना-मंगलुरु द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (70 फेरे): ट्रेन संख्या 09057 उधना-मंगलुरु स्पेशल प्रत्येक बुधवार और रविवार को उधना से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे मंगलुरु पहुंचेगी। यह ट्रेन 02 मार्च से 29 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09058 मंगलुरु-उधना स्पेशल प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को मंगलुरु से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.05 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 03 मार्च से 30 जून 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कानाकोना, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुरुडेश्वर, भटकल, मूकम्बिका रोड बायंदूर, कुंदपुरा, उडुपी, मुल्की और सुरथकल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09117/09118 उधना -सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल (34 फेरे): ट्रेन संख्या 09117 उधना-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 मार्च से 27 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को सूबेदारगंज से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.15 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 मार्च से 28 जून 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, बियावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर और स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09411/09412 अहमदाबाद- ग्वालियर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (36 फेरे): ट्रेन संख्‍या 09411 अहमदाबाद-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल अहमदाबाद से प्रत्येक शनिवार को 20:25 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 13:00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह ट्रेन 01 मार्च से 28 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09412 ग्वालियर-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ग्वालियर से प्रत्येक रविवार को 16:30 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 09:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 02 मार्च से 29 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, गुना और शिवपुरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09575/09576 राजकोट- महबूबनगर साप्ताहिक स्पेशल (36 फेरे): ट्रेन संख्या 09575 राजकोट-महबूबनगर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को राजकोट से 13.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे महबूबनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 03 मार्च से 30 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09576 महबूबनगर-राजकोट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को महबूबनगर से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 05.00 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 04 मार्च से 01 जुलाई 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बासमत, पूर्णा, हजूर साहिब नांदेड़, धर्माबाद, बसर, निज़ामाबाद, कामारेड्डी, मेडचल, काचीगुडा, उमदानगर, शादनगर और जडचेरला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09324/09323 इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल (34 फेरे): ट्रेन संख्या 09324 इंदौर-पुणे स्पेशल प्रत्येक बुधवार को इंदौर से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.10 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन 05 मार्च से 25 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09323 पुणे-इंदौर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को पुणे से 05.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 06 मार्च से 26 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण और लोनावला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09411, 09001, 09025, 09057 एवं 09575 की बुकिंग शुरू है। ट्रेन संख्या 09035 एवं 09324 की बुकिंग 2 मार्च, 2025 से तथा ट्रेन संख्‍या 09007, 09045 एवं 09117 की बुकिंग 4 मार्च, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ये ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

   

सम्बंधित खबर