विभिन्न गंतव्यों के लिए चार समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

मुंबई, 2 अप्रैल, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा था विशेष रूप से ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 02200/02199 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे): ट्रेन संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 05.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 05 अप्रैल से 28 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 16:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 03 अप्रैल से 26 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, बियावरा राजगढ़, चाचुरा बीनागंज, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, डबरा और दतिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 04126/04125 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल [26 फेरे]:
ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल हर मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 11:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 08 अप्रैल से 01 जुलाई, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल हर सोमवार को सूबेदारगंज से 05:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 07 अप्रैल से 30 जून 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 01906/01905 असारवा-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे): ट्रेन संख्या 01906 असारवा-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार असारवा से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 अप्रैल से 1 जुलाई, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल- असारवा स्पेशल प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.45 बजे असारवा पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में हिम्मत नगर, डूंगरपुर, जावर, उदयपुर सिटी, मावली जं., चंदेरिया, मंडलगढ़, बूंदी, केशोराय पाटन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, फतेहपुर सीकरी, ईदगाह, टूंडला, फिरोजाबाद और इटावा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 01920/01919 असारवा–आगरा कैंट स्पेशल (प्रतिदिन) [182 फेरे]: ट्रेन संख्या 01920 असारवा-आगरा कैंट स्पेशल प्रतिदिन असारवा से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.20 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 अप्रैल से 1 जुलाई, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 01919 आगरा कैंट-असारवा स्पेशल प्रतिदिन आगरा कैंट से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.35 बजे असारवा पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में हिम्मत नगर, डूंगरपुर, जावर, उदयपुर सिटी, मावली जं., चंदेरिया, मंडलगढ़, बूंदी, केशोराय पाटन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना और फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 01920 की बुकिंग शुरू है, जबकि ट्रेन संख्या 02200, 04126 एवं 01906 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर 3 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार