एमसीडी ने 'स्वच्छ दिल्ली के लिए वॉकथॉन' कार्यक्रम का किया आयोजन
- Admin Admin
- Apr 26, 2025

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) दक्षिणी जोन ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को 'स्वच्छ दिल्ली के लिए वॉकथॉन' कार्यक्रम का आयोजन किया।
निगम उपायुक्त दक्षिण जोन दिलखुश मीणा के नेतृत्व में आयोजित इस वॉकथॉन में तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए प्रतिभागी सी ब्लॉक हौज खास से वॉक शुरू करते हुए ग्रीन पार्क, अरबिंदो मार्ग तक पहुंचे। इस दौरान प्रतिभागी न केवल पैदल चले बल्कि सामुदायिक भागीदारी का परिचय देते हुए उन्होंनेे रास्ते में कूड़ा भी उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में दो मिनट के मौन के साथ हुई और बाद में स्वच्छता शपथ के साथ हुई। जहां नागरिकों, अधिकारियों, छात्रों और स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता बनाए रखने और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने की शपथ ली।
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए निगम उपायुक्त दिलखुश मीणा ने कहा कि इस तरह की पहल से लोगों को स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक साथ लाने में मदद मिलेगी। सभी को स्वच्छ और हरित दिल्ली के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखानी है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक के विकल्प और स्वच्छता बनाए रखने में व्यवहारिक बदलाव के महत्व पर 'जागरूकता स्लोगन' था। कार्यक्रम का समापन 'स्वच्छ स्क्वाड वाहन' के आधिकारिक शुभारंभ के साथ हुआ। जो दक्षिण जोन में स्वच्छता अभियान, त्वरित प्रतिक्रिया, स्वच्छता आवश्यकताओं और सामुदायिक जुड़ाव के लिए समर्पित एक मोबाइल इकाई है।
प्रतिभागियों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए टी-शर्ट, कपड़े के थैले और शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधे दिए गए। स्कूली छात्रों ने नारा लेखन और जागरूकता गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम में युवा उत्साह और रचनात्मकता भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस स्वच्छ वॉकथॉन का आयोजन आईपीसीए, आईटीसी-वॉव, व्हाई वेस्ट वेडनसडे, उबूंटू फाउंडेशन, इकोविंग्स, चिंतन और एसएसआईएल के साथ साझेदारी में किया गया।
इस वॉकथॉन में दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के साथ छात्रों, स्वयंसेवकों व आरडब्ल्यूए सदस्य सहित पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी