
पूर्वी चंपारण,18 मार्च(हि.स.)। पुलिस और एसटीएफ की विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई कांडो में वांछित नक्सली बलिराम सहनी को गिरफ्तार किया है।
जिले के पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव निवासी नक्सली बलिराम सहनी के विरूद्ध मोतिहारी एवं सीतामढ़ी जिला के विभिन्न थानों में कुल सोलह (16) नक्सल सहित हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी जैसे मामले दर्ज है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार