वक्फ बिल से गरीबों, महिलाओं, पिछड़े समुदाय के लोगों को फायदा होगा-रिजिजू
- Admin Admin
- Apr 06, 2025

श्रीनगर, 6 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक से गरीब मुसलमानों, महिलाओं और पिछड़े समुदाय के लोगों को फायदा होगा।
जो लोग (बिल) नहीं समझते वे नाखुश हैं उन्होंने कहा राजनीति को परे रखते हुए जो लोग बिल में हमारे द्वारा किए गए संशोधनों को समझते हैं उन्हें पता होगा कि इससे अगले 2-3 वर्षों में गरीबों, मुसलमानों, महिलाओं और पिछड़े समुदाय के लोगों को फायदा होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता