प्रधानमंत्री सोमनाथ पहुंचे, हेलिपैड पर हुआ स्वागत

सोमनाथ हेलिपैड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए महानुभाव।

अहमदाबाद, 02 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव के दर्शन करने के लिए सोमनाथ पहुंच गए हैं। सोमनाथ हेलीपैड पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

हेलिपैड पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष मंजुलाबेन मूछार, वेरावल-पाटन नगर पालिका के अध्यक्ष पल्लवीबहन जानी, जिला कलेक्टर दिग्विजय सिंह जाडेजा, जिला पुलिस प्रमुख मनोहर सिंह जाडेजा और महेंद्रभाई पिठिया उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर