काठमांडू में पानी की पाइपलाइन टूटने के बाद बाढ़ जैसी स्थिति

काठमांडू, 04 मार्च (हि.स.)। राजधानी के व्यस्त इलाके थापाथली में मंगलवार की सुबह जब लोगों की आंखें खुलीं तो उनके घर-आंगन में बाढ़ जैसा पानी आ गया था। घुटने भर पानी भरने के पीछे उस इलाके का पानी की पाइपलाइन टूटने को बताया जा रहा है। इस वजह से क्षेत्र का न सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं।

थापाथली के मुख्य चौक के आसपास घरों, दुकानों, रेस्टोरेंट और सरकारी दफ्तरों में घुटने तक पानी भर गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के तार को भूमिगत करने के लिए सड़क में हो रही खुदाई के कारण पानी की पाइपलाइन टूट गई है। इस संबंध में काठमांडू के जल मंत्रालय के अधिकारी तथा सड़क विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर इस समस्या के समाधान का उपाय कर रहे हैं।

दिल्ली भ्रमण पर गए नेपाल के पेयजल मंत्री ने वहीं से अपने अधिकारियों को पाइपलाइन की यथाशीघ्र मरम्मत का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने सड़क विभाग के अधिकारियों को भूमिगत तार का काम करते समय सावधानी अपनाने का भी निर्देश दिया है।

पिछले 15 दिनों में काठमांडू में यह इस तरह की दूसरी घटना है। दो हफ्ते पहले ही काठमांडू के जिला अदालत परिसर के आगे ही पानी का पाइपलाइन टूटने से जिला अदालत की अंडरग्राउंड पार्किंग जलमग्न हो गई थी। अदालतों की सैकड़ों फाइल पानी में बह जाने से जिला अदालत में पिछले 15 दिनों से सुनवाई नहीं हो पा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर