मानव तस्करी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कमेटी का गठन, सार्वजनिक किए गए फोन नंबर

झज्जर, 9 जनवरी (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के तत्वावधान में मानव तस्करी के विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया। सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव विशाल की अध्यक्षता में गुरुवार काे आयोजित बैठक में मानव तस्करी के प्रति जागरूकता फैलाना और इससे निपटने के लिए प्रभावी उपायों पर चर्चा की गई। मानव तस्करी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया और इस कमेटी के सभी सदस्यों के नाम और मोबाइल फोन नंबर सार्वजनिक करने का फैसला लिया गया ताकि इस दिशा में प्रभावशाली तरीके से कार्य किया जा सके।इस दौरान जिले में ह्यूमन बैठक के दौरान मानव तस्करी की मौजूदा स्थिति, इसके बढ़ते मामलों और इस अपराध के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएलएसए सचिव ने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है, जो न केवल मानवाधिकारों का हनन करता है, बल्कि समाज की जड़ों को भी कमजोर करता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस मुद्दे के प्रति जागरूक रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस या प्राधिकरण को दें। मीटिंग में मानव तस्करी रोकथाम एवं जागरूकता के लिए छह सदस्यों की एक कमेटी का गठन भी किया गया। इस कमेटी में अधिवक्ता राधा, साहस, पूनम दहिया काउंसलर, प्रदीप यादव लेक्चरर, पीएलवी कर्मजीत व सरोज को शामिल किया गया है। कमेटी के सदस्यों के नाम एवं मोबाइल नंबर को पुलिस स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति मानव तस्करी के मामलों की सूचना या सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है।सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव विशाल ने मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए कानूनी उपायों और सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी केवल एक कानूनी समस्या नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और नैतिक चुनौती भी है। इसके खिलाफ लड़ाई में प्रशासन, न्यायपालिका, पुलिस, और आम जनता को मिलकर काम करना होगा। बैठक के अंत में जागरूकता अभियान चलाने और स्कूलों, कॉलेजों, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कार्यशालाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह अभियान मानव तस्करी के खिलाफ सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर