रिषड़ा के 19 नंबर वार्ड में जल जमाव, डेंगू का खतरा

हुगली, 8 अगस्त (हि.स.)। बरसात में पूरे राज्य में डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है। नगरपालिकाएं अपने-अपने स्तर पर साफ सफाई के प्रयास में जुटी हैं। साथ ही लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वह कहीं भी पानी न जमा होने दें लेकिन इन सब के बीच हुगली जिले के रिषड़ा नगर पालिका के 19 नंबर वार्ड में गुरुवार को उल्टी तस्वीर देखने को मिली। रिषड़ा नगर पालिका के 19 नंबर वार्ड में जल जमाव से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में मेन रोड से सटी गलियों में भीषण जल जमाव हुआ है। निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण प्रतिवर्ष जल जमाव होता है। इलाके की साफ सफाई भी ठीक से नहीं की जाती है जिसके कारण डेंगू मलेरिया सहित मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बना रहता है। प्रतिवर्ष इलाके से बड़ी संख्या में लोग डेंगू और मलेरिया के शिकार होते हैं। बार-बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जाती है लेकिन प्रशासन कभी भी मामले को गंभीरता से नहीं लेता है। स्थानीय भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वार्ड की सफाई और निकासी व्यवस्था की ओर नगर पालिका का ध्यान आकर्षित करते हुए इलाके के तकरीबन 200 लोगों से हस्ताक्षर करवा कर मैंने नगर पालिका में चिट्ठी दी थी लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। सिंह ने कहा कि मूलभूत नागरिक सुविधाओं से जुड़े मामले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। नगर पालिका तत्काल लोगों के हित में इलाके की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करवाये।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप

   

सम्बंधित खबर