जल संरक्षण काे बढ़ावा देगी साेनीपत पुलिस 

सोनीपत, 20 जनवरी (हि.स.)।

एसएमएफजी

इंडिया होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (एसएमएफजी गृहशक्ति) ने नवज्योति इंडिया फाउंडेशन

के साथ मिलकर वाटर सिक्योर पुलिस स्टेशन पहल के तहत जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण

किया है। यह संरचनाएं सोनीपत के महिला पुलिस स्टेशन और सिटी पुलिस स्टेशन में स्थापित

की गई हैं, जिनका उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता और जलभराव रोकना है।

इस परियोजना

का उद्घाटन सोमवार को नवज्योति फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. किरण बेदी और एसएमएफजी गृहशक्ति

के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ दीपक पाटकर ने किया। कार्यक्रम में एसीपी (पश्चिम) राजपाल

सिंह, महिला पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर कविता, और सिटी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर

महेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस जल

संरक्षण इकाई में गली ट्रैप, 6 फीट गहरा फिल्ट्रेशन पिट और 20 फीट गहरा रिचार्ज वेल

शामिल है। यह संरचना प्राकृतिक रूप से भूमिगत जल को पुनः भरने और जलभराव रोकने में

सहायक है। अनुमान है कि यह इकाई सालाना 12 लाख लीटर पानी संरक्षित करेगी। डॉ. किरण

बेदी ने जल संरक्षण की सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि पानी जीवन रेखा है। इसे

संरक्षित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं, नवज्योति फाउंडेशन की समन्वय निदेशक

सुश्री चांदनी बेदी ने इस संरचना के सरल और कम लागत वाले डिज़ाइन को रेखांकित किया। दीपक

पाटकर ने इसे कंपनी की सामुदायिक और पर्यावरणीय प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने

कहा कि एसएमएफजी गृहशक्ति ऐसी परियोजनाओं में अपना योगदान जारी रखेगी। एसीपी राजपाल

सिंह ने हरियाणा पुलिस के सहयोग को रेखांकित करते हुए इस पहल की सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर