झज्जर: राजकीय महाविद्यालय ने जीती अंतर महाविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता

झज्जर, 5 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ की टीम ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता पंडित नेकीराम राजकीय महाविद्यालय रोहतक द्वारा चार और पांच दिसंबर हुई थी।

इस प्रतियोगिता के शुरुआती चरणों के बाद सेमीफाइनल में राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ का मुकाबला पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय रोहतक के साथ हुआ। इसमें पेनल्टी शूटआउट में 5-3 के अंतर से विजय हासिल की और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद दूसरी ओर से सेमीफाइनल में जाट कालेज रोहतक ने बादली कालेज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वीरवार को फाइनल मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ ने मैच के पूरे समय पर दो-दो की बराबरी से मैच को खत्म किया। उसके बाद पेनल्टी शूटआउट में राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ ने 5-3 से मैच को जीत कर स्वर्ण पदक हासिल किया और महाविद्यालय का नाम रोशन किया। यहां पर यह भी विदित है कि राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ फुटबाल के पुरुष वर्ग में पिछले कई सालों से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में फुटबाल की चैंपियनशिप जीतता रहा है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. आरपी गर्ग ने इस मौके पर महाविद्यालय की टीम को ट्राफी और खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इसके बाद महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की टीम के चयन का ट्रायल हुआ। उसमें राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ के सात खिलाड़ियों का चयन हुआ जो अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह खबर महाविद्यालय में पहुंचते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई और महाविद्यालय की प्राचार्या सुमन हुड्डा ने विजेता फुटबाल टीम को बधाई दी। टीम के साथ गए इंचार्ज डा. नीरज सोलंकी और महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के प्रोफेसर डा. अमित छिकारा को इस जीत के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए टीम को शुभकामना दी।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर