पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक अस्पताल में भर्ती, ईडी को नहीं थी जानकारी
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
कोलकाता, 14 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें अब श्वसन तंत्र की समस्या के कारण फूलबागान स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिछले कुछ दिनों से वह इसी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। गुरुवार को अदालत में इस मामले की सुनवाई होनी थी, जहां प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने मल्लिक के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी।हालांकि ईडी ने दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी के बारे में अस्पताल प्रबंधन या जेल प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि राशन घोटाले के आरोप में मल्लिक को ईडी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, ईडी को पूर्व सूचना दिए बिना उन्हें अस्पताल में भर्ती करने पर जांच एजेंसी ने असंतोष जताया। ईडी का कहना है कि चूंकि उनकी गिरफ्तारी ईडी द्वारा की गई थी, इसलिए उन्हें जानकारी दी जानी चाहिए थी।
ज्योतिप्रिय मल्लिक के वकील ने गुरुवार को अदालत में उनके लिए जमानत की मांग की, जिसे ईडी ने विरोध किया और एक लिखित जवाब प्रस्तुत किया। मल्लिक के वकील ने जवाब का अध्ययन करने के लिए अदालत से समय मांगा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को निर्धारित की गई है।
पिछले वर्ष अक्टूबर में राशन घोटाले के मामले में ईडी ने मल्लिक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी तबियत को लेकर कई समस्याएं सामने आई हैं। उन्हें रक्तचाप की समस्या और सीने में दर्द के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा था। कभी एसएसकेएम अस्पताल में, तो कभी किसी निजी अस्पताल में उनका इलाज होता रहा है।
इससे पहले भी एक घटना में, जब मल्लिक एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती थे, तब उन्होंने अपनी बेटी को एक पत्र देने का प्रयास किया था। यह पत्र अस्पताल में तैनात केंद्रीय सुरक्षा जवान के माध्यम से ईडी अधिकारियों तक पहुंचाया गया था, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर