उचाना अनाज मंडी में विधायक देवेंद्र अत्री ने करवाई गेहूं की खरीद शुरू

जींद, 9 अप्रैल (हि.स.)। उचाना भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने गेहूं की खरीद को बुधवार को शुरू करवाया। यहां पर वह किसानों, आढ़तियों से वो रूबरू हुए। गेहूं के सीजन को लेकर आढ़तियों, खरीद एजेंसियों के साथ बैठक भी की। किसानों से बातचीत कर खरीद को लेकर प्रबंधों की जानकारी ली। गेट पास काटे जाने की प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी विधायक ने ली। विधायक ने कहा कि किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।

किसान, आढ़तियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। गेहूं खरीद को लेकर सभी प्रबंधन पुख्ता है। उचाना मंडी में दो एजेंसी गेहूं की खरीद करेंगी। अब तक 670 गेट पास कटे हैं। 47 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं मंडी में आ चुकी है। सीजन में वो निरंतर मंडी का दौरा करते रहेंगे ताकि किसी तरह की परेशानी अगर हो तो उसका पता चल सकें। जो खरीद सेंटर, सब यार्ड है वहां पर भी वो निरंतर गेहूं के सीजन में दौरा करेंगे।

कांग्रेस द्वारा गेहूं की खरीद के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के आरोपों पर विधायक ने कहा कि आज कांग्रेस मुद्दावहीन हो चुकी है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। किसानों को कांग्रेस का वो राज भी याद है जब किसान को अपनी फसल बेचने के लिए कई-कई दिनों तक मंडी में इंतजार करना पड़ता था। हरियाणा प्रदेश पूरे देश में पहला ऐसा प्रदेश है जहां 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। निरंतर केंद्र, प्रदेश सरकार किसान हित में कार्य कर रही है। इस मौके पर मार्केट कमेटी सचिव योगेश गुप्ता, हैफेड मैनेजर अनीता, खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी सुरेश कुमार, मंडी प्रधान विकास नचार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर