बंजारावाला में युवक पर गोली चलाने वाले आरोपितों का एक साथी गिरफ्तार

देहरादून, 20 अप्रैल (हि.स.)। देहरादून के द्वारिका एनक्लेव बंजारा वाला में एक व्यक्ति को गोली मारने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपित अभी भी फरार चल रहे हैं।

मामला 19 फरवरी का है। इस दिन मोइन पुत्र यासीन निवासी कुरडी, खेडा थाना सहारनपुर उत्तरप्रदेश जो वर्तमान समय में अपने जीजा साजिद मलिक के घर द्वारिका एन्क्लेव बंजारावाला में रह रहा था। उसके घर के सामने ही उसे आरोपितों ने गोली मार दी और फरार हो गए। मोइन के जीजा साजिद मलिक की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपितों के एक साथी आयुष सैनी पुत्र प्रमोद सिंह, निवासी ग्राम बनवाला, बुग्गावाला, हाल निवासी देहराखास थाना पटेलनगर को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में किसी युवती के कारण आरोपितों व पीड़ित के मध्य पुरानी रंजिश का होना प्रकाश में आया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर