सर्कुलर इकोनॉमी फोरम कार्यक्रम में सीख लेकर लखनऊ नगर निगम का करेगेें विकास : सुषमा खर्कवाल

लखनऊ, 03 मार्च(हि.स.)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित 12वें रीजनल थ्री आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी

लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल भाग लेने पहुंची। उन्हाेंने बताया कि लखनऊ शहर में नगर निगम के विकास के लिए वाे इकोनॉमी फोरम कार्यक्रम में शामिल

हुई हैं। यहां से सीख लेकर लखनऊ नगर निगम काे विकास की नई ऊंचाईयाें पर पहुंचाने का काम किया जायेगा। भारत सहित एशियाई देशों के 500 से अधिक

प्रतिनिधि इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जयपुर में केन्द्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने 12वें रीजनल थ्री आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम कार्यक्रम का साेमवार काे उद्घाटन किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों से प्रमुख चेहरों एवं जनप्रतिनिधि सहभागिता कर रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में कुल 38 देशों के प्रतिनिधि, भारत सरकार के 15 मंत्रालयों के अधिकारी एवं भारत के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से सैकड़ों प्रतिनिधियों की कार्यक्रम में उपस्थित रहनी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर