पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश से मौसम सुहाना, छह जून से बढ़ेगी गर्मी
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

जयपुर, 5 जून (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई जिलों में बीते दो दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, चूरू, झुंझुनूं समेत राज्य के 22 जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जयपुर शहर के मालवीय नगर, सांगानेर, गोपालपुरा, जगतपुरा समेत कई इलाकों में गुरुवार सुबह करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई और मौसम सुहावना हो गया। बीते 24 घंटों में राजधानी जयपुर में पांच मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा।
बारिश के चलते प्रदेश के कई शहरों में तापमान 30 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया। चूरू और झुंझुनूं में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री, माउंट आबू में 28.4 डिग्री और सीकर में 28 डिग्री मापा गया।
दो दिन से जयपुर में मौसम बदला है। गुरुवार सुबह से भी बारिश की झड़ी लगी हुई है। जयपुर शहर व आसपास के इलाकों में सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर करीब 20 मिनट तक जारी रहा। तेज हवा के साथ हुई बरसात से शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक रुक गया और पानी भर गया।
मौसम विभाग के अनुसार, छह जून से पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ेगा और आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। सात जून से बीकानेर संभाग में लू चलने और अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है।
पर्यावरण दिवस (पांच जून) के मौके पर मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। इन जिलों में तेज हवा चलने, बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
फिलहाल बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन छह जून के बाद एक बार फिर प्रदेश में गर्मी अपना जोर दिखा सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित