शीतलहर से जमने लगा प्रदेश का पारा, 13 शहरों का रात का पारा पहुंचा 5 से नीचे, फतेहपुर का पारा 1.1 डिग्री

जयपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। शीतलहर से प्रदेश का पारा जमने लगा है। प्रदेश के 13 शहरों का रात का पारा पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 1.1 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। फतेहपुर, माउंट आबू और नागौर में पानी पर हल्की बर्फ की परत जमी नजर आई। दस जनवरी से प्रदेश का मौसम फिर करवट लेगा। एक और मजबूत पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। शेखावाटी के साथ पश्चिम राजस्थान के कुछ शहरों में सुबह घना कोहरा नजर आया। इससे वाहन चालकों को लाइट्स का सहारा लेना पड़ा। यहां पर विजिबिलिटी 20 से 50 मीटर के बीच रही।

मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर के चलते प्रदेश के सभी शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। 27.2 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 9 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा । राज्य में कहीं कहीं पर शीत लहर दर्ज की गई । नए पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। 9 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों को कोल्ड-वेव से राहत मिलेगी।

जयपुर में बढ़ी सर्दी, दिन का पारा बढ़ा, रात में मामूली गिरावट

जयपुर में रात सर्दी में इजाफा देखने को मिला। जयपुर के दिन के पारे में बढ़ोतरी तो वहीं रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में 2.9 बढ़ोतरी और रात के पारे में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में बुधवार को दिनभर धूप खिली। इससे लोगों को दिन में सर्दी से राहत मिली। हालांकि सुबह-शाम तेज सर्दी का असर बरकरार रहा। जयपुर का अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। 10 जनवरी से जयपुर के मौसम में बदलाव नजर आएगा। बादल छाने के साथ कुछ स्थानों पर मावठ होने की संभावना है।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

फतेहपुर 1.1

माउंट आबू 1.2

नागौर 1.7

सिराही 2.7

करौली2.8

जालौर 2.9

लूणकरणसर 3.6

चूरू 4

चित्तौड़गढ़ 4.3

सीकर 4.5

डबोक 4.6

भीलवाड़ा 4.6

बारां 4.8

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर