आम जनता का कल्याण सरकार की प्रमुख चिंता : राणा

जम्मू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। कश्मीर प्रांत के पीएचई वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के कई प्रतिनिधिमंडलों ने आज जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण और जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा से मुलाकात की और उन्हें अपने मुद्दों और चिंताओं से अवगत कराया। पीएचई वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य कर्मियों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विभाग के दैनिक वेतन/अस्थायी कर्मचारियों के मुद्दों को रखा।

मंत्री के समक्ष उठाई गई प्रमुख मांगों में सात या सात साल से अधिक की सेवा के बाद सभी दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करना, पीएचई के दैनिक वेतन भोगियों की प्रत्येक श्रेणी के लिए न्यूनतम वेतन का निर्धारण और मानवीय आधार पर मृत दैनिक वेतनभोगियों के आश्रितों का समायोजन और मजदूरों का बकाया वेतन जारी करना शामिल है।

जावेद राणा ने पीएचई कर्मियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी वास्तविक शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने सभी वर्गों के कर्मचारियों सहित आम जनता के कल्याण हेतु काम करने की उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर