सड़क हादसे में पिता की हुई मौत, पत्नी व बच्चे हायर सेंटर रेफर

जालौन, 4 मार्च (हि.स.)। जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर ससुराल जा रहा था। इसी दौरान गोरमी गांव के पास एक ट्रक से उसकी बाइक जा टकराई। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी और बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

बता दें कि सिरसा कलार निवासी 25 वर्षीय दीपक मनिहार की मौत एक भीषण सड़क दुर्घटना में हो गई। दीपक अपनी पत्नी अनीता और दो वर्षीय पुत्र रौनक के साथ बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था, जब भिंड-मेहगांव सड़क पर गोरमी गांव के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दीपक की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र रौनक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका पैर कट गया। दीपक की पत्नी अनीता भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जो आठ महीने की गर्भवती थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों को एंबुलेंस से ग्वालियर रेफर के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम शव सिरसा कलार गांव लाया गया, जहां घर में मातम छा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर