![](/Content/PostImages/924c3a78a6494aa16c94deab1c535b6a_108001455.jpg)
रामगढ़, 11 फ़रवरी (हि.स.)। एक तरफा प्यार हमेशा भारी पड़ता है। यह कहावत रामगढ़ में एक बार फिर चरितार्थ हुई है। यहां एक युवक ने अपने दोस्तों और परिजनों के साथ मिलकर एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जो लोगों के लिए एक सबक बन गया। एक नाबालिग पर एक युवक का दिल आया, तो उसने अपने दोस्तों और परिजनों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। यह मामला जब रामगढ़ थाने पहुंचा तो पुलिस भी सक्रिय हो गई। आनन-फानन में पुलिस ने अपहृत नाबालिग को रांची जिले के खलारी रेलवे स्टेशन से मंगलवार को बरामद कर लिया। रामगढ़ लाते ही पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने अपहरण में शामिल छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पलामू जिले के नवाडीह जयपुर निवासी नाबालिग के पिता ने नाै फरवरी को अपनी बेटी ऋतु (काल्पनिक नाम) की अपहरण की प्राथमिकी रामगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी छह फरवरी को अपने घर पलामू से नानी के घर रामगढ़ जिले के सिरका अरगड्डा, चौहान मोहल्ला में रहने आई थी। नाै फरवरी को नवाडीह जयपुर निवासी तौकीर आलम अपने दोस्त शमशेर आलम के साथ बाइक (जेएच 03 एएन 3576) से चौहान मोहल्ला पहुंचा और उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। यह अपहरण शादी की नीयत से किया गया था। उसने उनकी बेटी के साथ गलत कार्य भी किया है।
रामगढ़ पुलिस के जरिये वायरल किए गए तस्वीरों के आधार पर खलारी स्टेशन पर तौकीर और अपहृत युवती की पहचान हुई। रामगढ़ पुलिस खबर मिलते ही वहां पहुंची। पुलिस को देख तौकीर युवती को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने नाबालिग युवती को बरामद तो कर लिया पर तौकीर आलम की तलाश जारी है।
पीड़िता के पिता ने इस मामले में तौकीर आलम समेत छह लोगों पर प्राथमिकी 44/25 दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अपहरण में तौकीर के दोस्त और उनके परिजन भी शामिल हैं। इस प्राथमिकी में पलामू जिले के रुदीडीह निवासी रजिया खातून उर्फ़ मुन्नी, नावाडीह जयपुर निवासी शमशेर आलम, हसनैन अंसारी, तौकीर के मामा मसरूर अंसारी और मंजूर अंसारी को अभियुक्त बनाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश