ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन के खिलाफ लोगों में क्यों है रोष
- Admin Admin
- Oct 22, 2024

जम्मू,, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-पटानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य के कारण लगने वाले घंटों के जाम से नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि उनकी समस्याओं का समाधान करने में कोई भी अधिकारी गंभीर नहीं है। नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत ठोस कदम उठाए, वरना वे और अधिक आवाज उठाने के लिए प्रदर्षन करने को मजबूर हो जाएगें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता