प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी से करवायी थी पति की हत्या, तीन गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 26, 2025
लखनऊ, 26 जनवरी (हि.स.)। वजीरगंज थाना की पुलिस ने रविवार को हजरतगंज इलाके में रहने वाले हिमांशु की हत्या का खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक को 21 जनवरी की रात घर से बुलाकर गोमती नदी में गिराकर उसकी हत्या की थी।
पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्त आयुष सोनकर व उसके बुआ का लड़का जैकी सोनकर और हिमांशु की पत्नी पायल सोनकर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि पूछताछ में अभियुक्त आयुष ने स्वीकारा कि पायल से उसका प्रेम प्रसंग था। पायल उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन उनके बीच में हिमांशु रोड़ा बना रहा था। इसी वजह से उसने योजना के तहत घटना वाले दिन हिमांशु को शनि मंदिर के पास बुलाया और दीपक जलाने के बहाने से उसे नदी के पास ले गये। वहां उसे धक्का देकर नदी में गिरा दिया, जिससे हिमांशु की मौत हो गई है।
अभियुक्त ने बताया कि हिमांशु अपनी पत्नी का खर्च नहीं उठा पाता था। जबकि वो पढ़ाई से लेकर उसके खाने—पीने पहनने तक का सारी जिम्मेदारी उठाता था। आयुष को पता था कि हिमांशु को तैरना नहीं आता है, इसी कारण उसने उसे नदी के किनारे बुलाया और धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक