जम्मू-कश्मीर के लिए केन्द्रीय सहायता में संशोधन का मुद्दा समक्ष उठाएंगे : उमर अब्दुल्ला

जम्मू, 12 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्रीय सहायता के कुछ घटकों में संशोधन का मुद्दा केंद्रीय गृह मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे।

हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद गनी लोन के एक प्रश्न के उत्तर में वित्त मंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह झेलम तवी बाढ़ रिकवरी परियोजना और जलविद्युत परियोजनाओं के लिए घटक-वार प्रावधान में बदलाव का मुद्दा गृह मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि चूंकि झेलम-तवी बाढ़ रिकवरी परियोजना और जलविद्युत परियोजनाओं के लिए घटक-वार प्रावधान में बदलाव हुआ है, इसलिए इसे गृह मंत्रालय के समक्ष उठाया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्रीय सहायता में कमी आई है, तो मंत्री ने कहा कि समग्र केंद्रीय सहायता स्थिर स्तर पर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को सहायता हस्तांतरण के तहत केंद्रीय सहायता 2023-24 (संशोधित अनुमान) में 41751 करोड़ रुपये, 2024-25 (संशोधित/प्रथम अनुपूरक) में 41000 करोड़ रुपये, 2025-26 (बजट अनुमान) में 41000 करोड़ रुपये होगी।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर