डीपफेक के युग में मीडिया साक्षरता पर वेबिनार का आयोजन किया
- Admin Admin
- May 16, 2025
जम्मू, 16 मई (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू में अंग्रेजी विभाग ने गूगल मीट के माध्यम से - डीपफेक के युग में मीडिया साक्षरता - शीर्षक से एक विचारोत्तेजक वेबिनार का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. (प्रो.) रोमेश कुमार गुप्ता के संरक्षण और विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना खजूरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस सत्र में पत्रकारिता कौशल पाठ्यक्रम के छात्रों को लक्षित किया गया।
आईआईएमसी जम्मू में सहायक प्रोफेसर और फैक्टशाला यूनिवर्सिटी नेटवर्क की सदस्य डॉ. रविया गुप्ता मुख्य वक्ता थीं। उन्होंने डीपफेक, गलत सूचना और एआई-हेरफेर मीडिया के खतरों पर प्रकाश डाला, आलोचनात्मक सोच, तथ्य-जांच और मीडिया स्रोत सत्यापन की आवश्यकता पर बल दिया।
एआई के समय में सुपर सर्चर्स जैसे इंटरैक्टिव मॉड्यूल ने छात्रों को वास्तविक दुनिया के मामलों से जुड़ने और उनके मीडिया साक्षरता कौशल को तेज करने में मदद की। वेबिनार का समन्वयन प्रोफेसर आकांक्षा परिहार और प्रोफेसर वरुण आर्य ने किया और एनईपी 2020 के अनुरूप नैतिक पत्रकारिता और डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए छात्रों और शिक्षकों दोनों से इसकी सराहना की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा



