सोनीपत में विकास कार्यों की बयार, करोड़ों की परियोजनाओं का शुभारंभ
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

सोनीपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत में नगर निगम द्वारा जनहितैषी कार्यों को प्राथमिकता
देते हुए शनिवार को करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की
गई। महापौर राजीव जैन, विधायक पवन खरखौदा और विधायक निखिल मदान ने इन योजनाओं का शुभारंभ
कर नगरवासियों को बड़ी सौगात दी। भाजपा की सबका साथ, सबका विकास की नीति के तहत यह
कार्य नगर निगम की विकासशील सोच और जनसेवा के संकल्प को दर्शाया है।
शनिवार को सोनीपत नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कालोनियों
में लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
गया। कार्यक्रमों की अगुवाई नगर निगम महापौर राजीव जैन, खरखौदा विधायक पवन सैनी और
सोनीपत विधायक निखिल मदान ने की। इस अवसर पर तीनों जनप्रतिनिधियों ने नारियल फोड़कर
कार्यों की शुरुआत की।
प्रमुख परियोजना के रूप में लहराड़ा-ककरोई बाईपास का शिलान्यास
किया गया, जिसकी लागत लगभग चार करोड़ रुपये है। तीन किलोमीटर लंबे इस मिनी बाईपास से
शहर, विशेषकर सूरी पेट्रोल पंप क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। वार्ड 17 के आर्य नगर में एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से
गलियों का पुनर्निर्माण कार्य आरंभ किया गया। साथ ही राठधना गांव में 78 लाख रुपये
की लागत से एक सुंदर पार्क का शिलान्यास किया गया, जिसमें ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ
की सुविधाएं मिलेंगी। गांव जगदीशपुर में 96 लाख रुपये की लागत से बने पार्क का विधिवत
उद्घाटन किया गया। इन सभी परियोजनाओं का उद्देश्य नागरिक सुविधाओं को बढ़ाना और बुनियादी
ढांचे को सुदृढ़ करना है।
कार्यक्रम में सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, पार्षद मोनिका
नागर, नवीन तंवर, सूर्य दहिया उपस्थित रहे। महापौर राजीव जैन ने कहा कि भाजपा की नीति
सबका साथ, सबका विकास के तहत नगर निगम हर वार्ड में समान रूप से कार्य कर रहा है। कोई
भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा। विधायक पवन ने कहा कि हमने विकास के नए युग की शुरुआत की है। इस मौके पर ब्रह्मप्रकाश
राठी, मुकेश एंडी, महेंद्र राठी, नरेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी मौजूद
रहे। जनसमूह की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि जनता सरकार के विकास कार्यों में
भरोसा जताती है। नगर निगम सोनीपत का उद्देश्य है कि हर नागरिक को बेहतर जीवन सुविधाएं
उपलब्ध कराई जाएं और नगर को प्रगतिशील दिशा में अग्रसर किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना