बालकनी से गिरने से महिला की मौत

सिलीगुड़ी, 17 जून (हि. स.)। घर की बालकनी से गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। मृत महिला का नाम नमिता सरकार (53) है। घटना सिलीगुड़ी के सुभाषपल्ली नेताजी मोड़ इलाके में मंगलवार को घटी है।

सूत्रों के अनुसार, नमिता देवी रोज की तरह मंगलवार सुबह बालकनी में लगे पेड़ों को पानी दे रही थी। उसी समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की अचानक हुई मौत से सभी स्तब्ध है। घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ममले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर