![](/Content/PostImages/DssImages.png)
मीरजापुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र के झींगुरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास शनिवार काे एक महिला का दो हिस्सों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त पड़री थाना क्षेत्र के चपऊर खुर्द मुल्हवा गांव निवासी बसकली बिंद के रूप में की। मृतका के बेटे रामभुअल ने बताया कि वह बिना बताए घर से निकल गई थी। रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंची, इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा