सोनीपत: महिलाओं ने कार रैली निकाल कर सर्वाइकल कैंसर के प्रति किया जागरुक

सोनीपत, 9 अप्रैल (हि.स.)। लायंस क्लब गन्नौर गौरव द्वारा बुधवार को लायंस वूमेन आन व्हील्स

कार रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायन क्लब के पीएमजेएफ हरीश

वधवा, जबकि विशिष्ट अतिथि जोन चेयरपर्सन लायन चारु चांदना उपस्थित रहे।

परियोजना अध्यक्ष

शालू वधवा ने बताया कि यह रैली महिला सशक्तिकरण और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता

बढाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। जिसमे केवल महिलाओं की भागीदारी रही। रैली की शुरूआत रेलवे रोड पर तहसील परिसर के सामने से हुई

और समापन रेलवे स्टेशन गन्नौर पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वाइकल कैंसर से बचाव

के उपाय जैसे एचपीवी वैक्सीन, नियमित पैप टेस्ट, धूम्रपान से बचाव आदि पर जागरूकता

फैलाई गई। रैली में लायंस क्लब गन्नौर गौरव के अध्यक्ष अंकित मल्होत्रा, सचिव मीनू

हांडा, चारू बत्रा, डिंपी मल्हौत्रा, भावना जग्या, मीनू हांडा, आरती, सोनिया, ंअंजू,

सुनीता कुकरेजा व सदस्यों सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर