
गुवाहाटी, 04 अप्रैल (हि.स.)। गुवाहाटी के पश्चिम बोरागांव इलाके में आज एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति प्रदीप बर्मन को पत्नी ज्योत्स्ना बर्मन की हत्या के संदेह में हिरासत में लिया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते थे। घटना के वक्त महिला की लाश दुकान के अंदर पाई गई। मौके पर गड़चुक पुलिस पहुंची और हत्या की पुष्टि की। पुलिस का कहना है कि पति ने बाहर से दुकान को बंद कर शव अंदर छोड़ दिया था। मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश