हिसार : यूथ फेस्टिवल में राजकीय महिला कॉलेज की छात्राओं ने किया उत्कृृष्ट प्रदर्शन
- Admin Admin
- Nov 10, 2024
हिसार, 10 नवंबर (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रंगोली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में प्रथम और उर्दू कविता पाठ, हरियाणवी ग्रुप डांस प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा ने युवा महोत्सव में भाग लेने वाली छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल डॉ. एलिजा कुंडू, कल्चरल एक्टिविटीज के डीन सतबीर, को-डीन डॉक्टर रणधीर सिंह व एक्टिविटीज से जुड़े कन्वीनर व स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा ने छात्राओं को इस तरह की एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और महाविद्यालय का नाम चमकाने के लिए छात्राओं की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं के लिए छात्राओं को और अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने का भी आश्वासन दिया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्राएं इस तरह की एक्टिविटीज में भाग ले सकें, जिससे छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर